*आयुष्मान भवः अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपट्टनम मे लगा आयुष्मान स्वास्थ्य मेला*,,, ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
98

*आयुष्मान भवः अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपट्टनम मे लगा आयुष्मान स्वास्थ्य मेला*,,,

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,/कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर डॉ अजय रामटेके के नेतृत्व में आयुष्मान भव: अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपट्टनम में आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुल 140 बच्चों बुजुर्गों और स्त्री पुरुष मरीज़ों को जाँच उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करवाई गई l इस स्वास्थ्य मेला आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अजय रामटेके, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर विकास गवेल
की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय बीजापुर से स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर बारगजे गणेश, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंगेश मस्के, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित तामस्कर तथा स्थानीय स्तर पर उपस्थित डाक्टरों द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवायें दी। जिला सहायक नोडल अधिकारी (HWC) नीलकण्ठ जोशी ने बताया कि जन सामान्य के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ विगत 13 सितंबर 23 को देश के महाममहिम राष्ट्रपति द्वारा किया गया है जिसमें सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चरणबद्ध रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों (प्राथ0स्वा0केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों) में निर्धारित दिवसों पर 17 सितंबर से आयुष्मान आपके द्वार और आयुष्मान मेला तथा 2 अक्टूबर 23 को ग्राम एवं वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाना है l
आयुष्मान भव: अभियान 31 दिसंबर 2023 तक चलाया जाना है तथा इस दौरान सभी CHC और HWC स्तर पर सप्ताहवार अलग अलग थीम पर स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें गैर संचारी रोग, टीबी; लेप्राॅसी, शिशु एवं मातृत्व स्वास्थ्य, नाक कान गला, शल्य, अस्थिरोग नेत्र आदि रोगों के स्क्रीनिंग जांच उपचार के अलावा जीवित अंग दान पंजीयन; आयुष्मान मेला में 21 पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया और 47 हितग्राहियों का आभा आईडी कार्ड भी बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here