* आपदा पीड़ित दो परिवारों के लिए चार-चार लाख रूपये की मान से आठ लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
उत्तर बस्तर कांकेर::::::: कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में प्रदत्त अधिकारों के तहत आपदा पीड़ित दो परिवारों के लिए चार-चार लाख रूपये की मान से आठ लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
कांकेर तहसील के ग्राम केंवटीनटोला निवासी 40 वर्षीय संकुतला बढ़ई की आग में जलने से मृत्यु के प्रकरण में उनके निकटतम परिजन थनवार सिंह बढ़ई के लिए चार लाख रूपये और अंतागढ़ तहसील के ग्राम पेंवारी निवासी 25 वर्षीय सुनीता टांडिया की पानी में डूबकर मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम परिजन शिवप्रसाद एवं श्रीमती पवारा बाई के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार द्वारा डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से हितग्राही को किया जायेगा।