*विधानसभा प्रतापपुर के लिए क्षेत्रीय व नया प्रत्यासी रामदेव जगते को बनाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी डॉ.चंदन यादव से मिलने हजारों की संख्या में कार्यकर्ता प्रतापपुर में पहुंचे,उमड़ा जन सैलाब अपकी बार रामदेव जगते प्रतापपुर का हो उम्मीदवार *,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
67

*विधानसभा प्रतापपुर के लिए क्षेत्रीय व नया प्रत्यासी रामदेव जगते को बनाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी डॉ.चंदन यादव से मिलने हजारों की संख्या में कार्यकर्ता प्रतापपुर में पहुंचे,उमड़ा जन सैलाब अपकी बार रामदेव जगते प्रतापपुर का हो उम्मीदवार *,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

प्रतापपुर:::::::::::::: आगामी प्रतापपुर विधानसभा चुनाव के लिए दावेदार प्रत्यासी के बारे में वन टू वन भेंट मुलाकात हेतु वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से मिलने राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी डॉ.चंदन यादव जी वन विश्राम गृह प्रतापपुर में पहुंचे। वहा युवा नेता रामदेव जगते के समर्थन में सैकड़ों वाहन से हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, समाज प्रमुख, पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व समर्थको ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वाड्रफनगर ब्लॉक क्षेत्र से आपकी बार युवा व नए चेहरे रामदेव जगते को कांग्रेस पार्टी से प्रत्यासी बनने की बात रखी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वर्ष 2008 में परिसीमन पश्चात नया विधानसभा प्रतापपुर बना है। हर बार प्रतापपुर ब्लॉक क्षेत्र से पार्टी के द्वारा प्रत्यासी बनाया गया है।अपकी बार प्रतापपुर विधानसभा के वाड्रफनगर ब्लॉक के पश्चिमी क्षेत्र से युवा नेता रामदेव जगते को प्रत्यासी बनाने की बात रखी गई है। सबने कहा रामदेव जगते ब्लॉक के पश्चिमी क्षेत्र से है। भाजपा पार्टी के द्वारा भी पश्चिमी क्षेत्र से प्रत्यासी बनाए है। जिला पंचायत चुनाव 2020 में भाजपा प्रत्यासी श्रीमती सकुंतला सिंह पोर्ते व रामदेव जगते का मुकाबला हुआ था।जिसमे श्रीमती सकुंतला पोर्ते को 1361 मत मिला था वही रामदेव जगते को 8680 मत मिला था। रामदेव जगते जिला पंचायत का चुनाव जीत चुके थे।लेकिन इनको प्रशासनिक अधिकारियों के मिली भगत से जिला पंचायत का चुनाव को हराया गया।इनका मामला अभी भी हाई कोर्ट में लंबित है। इनके प्रति क्षेत्र की जनता व पार्टी के कार्यकर्ता में सहानुभूति है। येसे में अभी विधानसभा का चुनाव में प्रत्यासी चयन की प्रक्रिया चालू है।पार्टी हाई कमान के द्वारा जितने वाला प्रत्यासियों का सूक्ष्म सर्वे की गई है।


प्रत्यासियों के संबंध में वरिष्ठ कांग्रेसियों व सक्रिय कार्यकर्ताओ से रायसुमारी ली जा रही है। वाड्रफनगर सहित प्रतापपुर की अधिकांश कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने नए प्रत्यासियों ने नए चेहरे की मांग की है।सक्रिय प्रत्यासियों ने भी नए चेहरे को प्रत्यासी बनाने की बात सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव जी के समक्ष बात रखी है। लेकिन वाड्रफनगर ब्लॉक की अधिकांश कार्यकर्ता ने पश्चिमी क्षेत्र के युवा नेता रामदेव जगते को पार्टी की ओर से प्रत्यासी बनाने की मांग पर अड्डे रहे।रायसुमारी में पांच दावेदार प्रत्यासी गीता सोनपाकर जनपद अध्यक्ष वाड्रफनगर, देवीसोनम सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद पंचायत वाड्रफनगर, विद्याचरण टेकाम (अधिवक्ता) पार्षद वाड्रफनगर व ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस वाड्रफनगर व पूर्व गोंड समाज अध्यक्ष वाड्रफनगर, रामसुंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथनगर (आदिवासी कांग्रेस)/मंडी सदस्य रामानुजगंज, सदस्य संचालक मंडल बलरामपुर पूर्व सरपंच 10 साल रघुनाथनगर , पारसनाथ पोयाम प्रदेश महासचिव सेवा दल कांग्रेस व पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा प्रतापपुरके द्वारा भी लिखित व मौखिक रूप से डॉ.चंदन यादव को अपना समर्थन व सहमति पत्र यह कहकर दिया है की रामदेव जगते को अपकी बार प्रतापपुर विधानसभा से प्रत्यासी बनाया जाए।हम सब सहमत है।उनके लिए समर्थन कर रहे है। रामदेव जगते के समर्थन में मुख्य रूप से कमलेश गुप्ता जी वरिष्ठ कांग्रेसी,राजकुमार गुप्ता जी पूर्व मंडी अध्यक्ष व पूर्व जनपद अध्यक्ष वाड्रफनगर, जनार्दन पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष रघुनाथनगर, मुबारक अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक वाड्रफनगर, अनिल कुशवाहा जी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, मनोज पाठक युवा कांग्रेस, महेंद्र कांशी जिला अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस,अंजनी साहू जिला अध्यक्ष सेवा दल कांग्रेस बलरामपुर, रामसुंदर सिंह आदिवासी कांग्रेस रघुनाथनगर , जयलखन रवि ब्लॉक अध्यक्ष रविदास समाज, जय प्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष कुर्मी छत्रीय समाज, रामबृक्ष जगते रिटायर्ट एस आई गोंड समाज ब्लॉक अध्यक्ष वाड्रफनगर, रामसिंह कोरवा ब्लॉक अध्यक्ष कोरवा समाज वाड्रफनगर,रामबिनय सेन ब्लॉक अध्यक्ष नाई समाज रघुनाथनगर, रामकृपाल पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथनगर, कमालचंद साहू साहू समाज अध्यक्ष,सुमित सोनी विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,अन्नु दुबे युवा कांग्रेस, अतुल यादव विधानसभा अध्यक्ष एन एस यू आई,राजकुमार अहिंद जिला अध्यक्ष अगरिया समाज,सचिन गुप्ता जोन प्रभारी,उस्मान खान वरिष्ठ कांग्रेसी,राजा हसन ब्लॉक अध्यक्ष सेवा दल प्रतापपुर ,रामसुंदर मरकाम युवा नेता गोबिंदपुर, सुनील दोहरे युवा अध्यक्ष रविदास समाज , अंकित पटेल पूर्व नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस वाड्रफनगर,मेघनाथ प्रजापति प्रजापति समाज, मुबारक अली मुस्लिम समाज ब्लॉक अध्यक्ष, प्रमुखों वनकटेश खेरवार, रमपत धुर्वे, मानिकचंद धुर्वे, लक्ष्मण धुर्वे, भागीरथी आयाम, बच्चू राम,राजाराम, सनपत ओईके,शोभनाथ सिंह,विमलावती,अर्जुन सिंह,महावीर, जिरमति पंडो,कौसिल्या ,सहित 50 से अधिक सरपंच गण सरपंच संघ के अध्यक्ष देवीसोनम सिंह को अपना सहमति पत्र हस्ताक्षर सहित, ब्लॉक क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी मुनेश्वर जायसवाल ,हेमंत जायसवाल,जनार्दन पटेल,राजेश पटवा, कमालचंद गुर्जर, शिवशंकर वैश्य,जे .पी. पटेल, बिंदु पटेल,सहित कई जनपद सदस्य किरण गुप्ता,रामदेव सिंह,उर्मिला बीयार,देवप्रसाद सिंह,सहित वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश यादव,उदय यादव,हरिप्रसाद सिंह,सचिव कुशवाहा,विशाल परस्ते,श्रवन पटेल,गुल्लू कुशवाहा प्रतापपुर, शिवब्रत सांडिल्य,बृजमोहन कुशवाहा,रामलोचन खेरवार,अभय रजक,समसुद्दीन अंसारी , रामसोहाग पटेल, सहित सभी प्रमुखों ने लिखित व मौखिक रूप से अपना सहमति हजारों की संख्या उपस्थित होकर वन टू वन रायसुमारी लेने पहुंचे सह प्रभारी डॉ.चंदन यादव जी के समक्ष प्रतापपुर विधानसभा में रामदेव जगते को प्रत्यासी बनाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here