*जिला पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा आम नागरिकों से यातायात नियमों के पालन करने किया गया अपील…..पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
102

जिला बालोद
 पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र यादव के निर्देष पर दुर्ग-बालोद राजकीय राजमार्ग पर विषेष अभियान चलाकर सड़क के दोनों ओर लागाया गया रिफ्लेटर टेप/रेडियम।
 राजकीय राजमार्ग पर सड़क के दोनों ओर उगे अनियंत्रित पेड़ पौधों का किया गया साफ-सफाई।
 जिला पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा आम नागरिकों से यातायात नियमों के पालन करने किया गया अपील।

पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देषन में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेष बांगडे के मार्गदर्षन एवं यातायात प्रभारी श्री दिलेष्वर चंद्रवंषी के नेतृत्व में हमराह स्टॅाप के आज दिनांक 28.07.2022 को खप्परवाड़ा-कचांदुर-गुण्डरदेही-पैरी-लाटाबोड़ से बालोद राजकीय राजमार्ग क्रमांक 07 में एवं झलमला-जगतरा-तार्री-भरदा-गुरूर एवं पुरूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में विषेष अभियान चलाकर सड़क के दोनो ओर उगे अनियंत्रित पेड़-पौधों को हटाया गया साथ ही रात्रि में वाहन चालन के समय स्पष्ट दृष्यता नहीं होने के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क के दोनों ओर लगे पेड़-पौधों एवं अन्य वस्तुओं में रेडियम लगाया गया जिससे वाहन चालन के समय चालकों को विजिविलटी कम होने के कारण होने वाले दुर्घटनाओं से बचने एवं सड़कों को चौड़ाई का उचित अनुमान लगाने में सहायक रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। खासतौर पर रात्रि के समय होने वाले अधिकांष सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुष लगाया जा सकें। आगामी दिनों में बालोद-लोहारा मार्ग पर लो.नि.वि. बालोद एवं यातायात बालोद के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सड़क के दोनों ओर उगे अनियंत्रित झाड़ियों को साफ-सफाई करने एवं रिफ्लेटर टेप लगाने का विषेष अभियान चलाया जाएगां। उक्त अभियान में प्रभाारी यातायात निरीक्षक श्री दिलेष्वर चंद्रवंषी और उनकी टीम यातायात कार्यालय बालोद के स्टॉफ प्र.आर.1630 प्रदीप यादव, प्र.आर. 459 हेमसिंह गावडे़, आर.180 अरविंद सिंह, आर.558 देवानंद दामले, आर. 72 संजीत विष्वास का विषेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here