जिला राजनादगांव के ब्लाक मोहला के थाना पुलिस को शिक्षक के रूप में अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित और खुश हुए
पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव श्री प्रफुल्ल ठाकुर , ओ.एस.डी. श्री अक्षय कुमार मोहला मानपुर चौकी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में मोहला sdm श्री ललितादित्य नीलम के निर्देश पर धुर नक्सल प्रभावित ग्राम पाटनखास की पूर्व मध्यमिक शाला पाटनखासमें थाना मोहला के प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर द्वारा छात्रों की कक्षा ली गयी और गणित और सामान्य ज्ञान पढ़ाया गया । छात्रों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता दिखाई । *पुलिस को शिक्षक के रूप में अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित और खुश हुए*।बच्चो में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने और सामान्य ज्ञान के बारे में में काफी उत्साह और जिज्ञासा थी । क्लास के बाद सभी बच्चो को बिस्किट वितरण किया गया ।