*भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ,ग्राम बनसागर में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा एवं औजारों की पूजा अर्चना की गई* ,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
बनसागर:नरहरपुर:::::::::: विकास खण्ड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर में आज 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाया गया ।
भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहले इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है ।
मान्यता है कि उन्होंने ही स्वर्ग लोक पुष्पक विमान द्वारका नगरी एवं यमपूरी कुबेरपूरी आदि को बनाया था ।
देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती आज बनसागर मैं विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई जिसमें विशेष तौर से औजार निर्माण, भवन निर्माण, के मिस्त्री कंवल सिंह बघेल शिवलाल विश्वकर्मा के द्वारा ग्राम बनसागर में भगवान विश्वकर्मा का एवं औजारों का पूजा अर्चना की गई ।
इस अवसर पर चमरूराम सलाम,अहिलू राम सलाम, प्रधान पाठक बिशेश्वर नेताम एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।