*फरसगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
केशकाल:::::::::::: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर केशकाल विधानसभा अंतर्गत फरसगांव में बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ के द्वारा विश्वकर्मा पूजा हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छग विधानसभा उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए थे। जहां सर्वप्रथम स्थानीय जनप्रतिनिधियों व संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी राज्य व देश के विकास में उसकी अधोसंरचना का विशेष योगदान होता है। जिस प्रकार से आप सभी राजमिस्त्री व मजदूर भाई अपना खून पसीना एक कर के लोगों के लिए आशियाना तैयार करते हैं यह काबिल ए तारीफ है। आप लोगों के बिना विकास की परिकल्पना करना संभव नहीं है। आज इस विशेष दिन में आप सभी एक जगह एकत्रित हुए हैं, मैं आशा मरता हूं कि आप लोगों लोग सदैव इसी प्रकार से संगठित रह कर काम करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से जि.पं सदस्य शिवलाल मंडावी, न.पं उपाध्यक्ष विजय लांगड़े, जयलाल नाग, दुलम नाग, लखन राणा, बुधसन मरापी समेत राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।