*जिला चिकित्सालय बीजापुर में आयुष्मान भवः अभियान का हुआ शुभारंभ*,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*कलेक्टर ने हितग्राहियों को वितरण किया आयुष्मान कार्ड , एवं टी. बी. के मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार*
बीजापुर::::::::::::::: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता के लिए आयुष्मान भवः अभियान की योजना तैयार की गई है।
आयुष्मान भवः 3 घटकों वाला एक व्यापक अभियान है, आपके द्वार-आयुष्मान अभियान 3.0 अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु छूटे हुए सभी हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान किया जायेगा।
इस दिशा में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा एवं 2 अक्टूबर को ग्राम व वार्ड में सभा का आयोजन कर स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी। आज आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया।
इसी के तहत आयुष्मान भवः अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम जिला चिकित्सालय बीजापुर में संपन्न हुआ।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर के द्वारा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया साथ ही टी बी के मरीजों को फूड बास्केट का वितरण कर टीवी मुक्त जिला बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत कुमार धुव्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकर एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विकास खण्ड प्रबंधक श्री योगेश कुमार भगत द्वारा किया गया।