स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत “संविदा” रिक्त पदों के लिए अब ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किए जाऐगें,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
13 सितंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित
बीजापुर,,,,,,,,,- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बीजापुर के अंतर्गत विभिन्न 71 संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसमें 11 सितम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2023 तक विभिन्न तिथियों में आवेदक से स्वयं उपस्थित होकर आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें संशोधन करते हुए निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर स्वयं द्वारा सत्यापित आवश्यक दस्तावेज एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट की प्रति सहित स्कैन करके कार्यालयीन ई-मेलआईडी nhmbhartibijapur@gmail.com में 13 सितम्बर 2023 शाम 5ः30 बजे तक आमंत्रित गया है। निर्धारित तिथि एवं समय में निर्धारित ईमेल में प्राप्त ओवदनों को ही स्वीकार किया जावेगा। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण डाक या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा। संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते, आवेदन का प्रारूप एवं आवेदन दिनांक सहित विस्तृत विवरण कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in में उपलब्ध है।