*कोरर में वजन तिहार और राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

0
63

*कोरर में वजन तिहार और राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

कांकेर/कोरर:-
आज शुक्रवार को कोरर पंचायत अंतर्गत आगनवाड़ी केंद्र कोरर 02 जंजाली पारा में वजन तिहार और राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम मनाया गया है,जिसमे मुख्य अतिथि श्री मति झरना धुव्र पूर्व जनपद सदस्य विशिष्ट डॉ हेमंत चंद्राकर आयुष विभाग एवम अध्यक्षता श्री मति ममता सुखदेवे परियोजना अधिकारी भानु प्रताप पुर तथा श्री दीपक गोजे जिला पोषण समन्वयक, श्री मति सीता कुरैशी पर्यवेक्षक कोरर, श्री मति अनुसुइया साहू पर्यवेक्षक सेक्टर हाटकर्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सीता कुरैशी पर्यवेक्षक द्वारा किया गया। एवम वजन तिहार और राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम कैलेंडर माह अनुसार गतिविधि आयोजित किए जा रहे है उनके बारे में बताया गया। तथा प्रदर्शनीय के मध्यम से खान पान के बारे में जानकारी दिया गया। श्री मति झरना धुव्र पूर्व जनपद सदस्य द्वारा लोगो को विभाग से मिल रही योजनाओं का लाभ उठाने तथा शत प्रतिशत मतदान करने हेतू प्रेरित किया गया। ममता सुखदेवे परियोजना अधिकारी भानु द्वारा रेडी टू ईट का विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर खाने तथा स्थानीय सब्जियों, फल का उपयोग करने बताया गया। श्री दीपक गोजे द्धारा सही तरीके से ऊंचाई, वजन लेने एवम पंजीयन करने के लिए कार्यकताओं को बताता गया। तथा माताओं को कुपोषण के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दिया गया। श्री मति अनुसुइया साहू पर्यवेक्षक द्वारा माताओं को सही पोषण, तथा पोषण स्तर के प्रति जागरूक होने एवम व्यवहार में परिवर्तन लाने के बारे में जानकारी दिया गया। तथा विलक्षण बच्चे कि पहचान कर उन्हें माता पिता दोनो को बच्चें के पोषण स्तर के बारे में बताया गया एवम पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने हेतू प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अनिता, रेणु,कमलेश्वरी,अंशु, कला, विद्या नाग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here