*”भोपालपटनम संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज एवं कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन”* ,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
भोपाल पटनम::::::::::::::जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला बीजापुर के डीईओ श्री. बलिराम बघेल एवं डीएमसी श्री. विजेंद्र राठौर के निर्देशानुसार एवं एपीसी पेडगॉजी श्री. वेंकट रमन येटला के मार्गदर्शन में आज दिनाक 04.09.23 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड भोपालपटनम में
संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज एवं कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बीईओ कंडिक नारायण, एबीईओ कमल कोर्राम, बीआरसी मिर्जा खान, संकुल प्राचार्य मधुकर,एन राजेश,सीएसी हरीश उप्पल, शिक्षक एवं बच्चों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यकर्म आयोजन किया गया।
कार्यकर्म मे बच्चों के मध्य गणित, विज्ञान सीखने एवं टेक्नोलॉजी को सिखाने में रोचक व प्रभावी बनाने हेतु भोपालपटनम संकुल स्तरीय (एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी) विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता एवं कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का पूरी गुणवत्ता के साथ सभी घटकों हेतु गठित स्त्रोत दल का सहयोग लेकर शुभारंभ करते हुए सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक ,हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी/ बुक प्रदर्शनी, क्विज एवं कबाड़ से जुगाड कार्यक्रम में भाग लिए।
इस कार्यक्रम में संकुल के शिक्षकों ने बड चढ़कर हिस्सा लिया एवं प्रथम, द्वितीय एवं ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का चयन कर पुरस्कृत किया गया।