*जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन……..आर एल कुलदीप एडिटर इन चीफ https//:kuldeep24news.in आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।‌।*

0
119

*जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं। आर एल कुलदीप एडिटर इन चीफ https//:kuldeep24news.in
आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।‌।

डेक्स:-
एक शिक्षक और एक विद्यार्थी का सम्बन्ध अनूठा होता है। विद्यार्थी श्रद्धा भाव रखकर ज्ञान रूपी अमृत प्राप्त करता है और शिक्षक अभिभावक की तरह ज्ञान प्रदान करता है। शिक्षक केवल अपने विद्यार्थियों को खुश और सफल देखना चाहते हैं। एक अच्छा शिक्षक कभी अपना धैर्य नहीं खोता और हर विद्यार्थी के अनुसार पढ़ाता है।

क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे
5 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। एक बार राधा कृष्णन के कुछ शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा। इसे लेकर जब वे उनसे अनुमति लेने पहुंचे तो राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा। इसके बाद से ही 5 सितम्बर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।

टीचर्स डे का महत्व
सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस महान राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं।

वहीं, शिक्षक हमारा मार्गदर्शन करते हैं कि जीवन में कभी भी कुछ अच्छा और ज्ञानवर्धक सीखने को मिले तो उसे तुरंत ही आत्मसात करना चाहिए। वह अपने छात्रों को पढ़ाते समय उनको पढ़ाई कराने से ज्यादा उनके बौद्धिक विकास पर ध्यान देते थे।
भगवान हम सबके भीतर रहता है, महसूस करता है और कष्ट सहता है, और समय के साथ उसके गुण, ज्ञान, सौन्दर्य और प्रेम हममें से हर एक के अन्दर उजागर होंगे।-सर्वपल्ली राधा कृष्णन।

प्लेस्टोर में जाकर हमारे एप्प को डाउनलोड करें

kuldeep24news

यूट्यूब के लिए नीचे टच करें।।
https://youtube.com/@kuldeep24news.?si=zdo97mKqy4xRGtsx

फेसबुक के लिए नीचे टच करें
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069706225581&mibextid=nW3QTL

टीवटर के लिए नीचे टच करें
https://twitter.com/home?utm_source=liteAPK&utm_medium=shortcut&first_run=false

व्हाट्सएप्प से जुडने के लिए नीचे टच करें
https://chat.whatsapp.com/GzxxTEPqIQ4LHJQgiiu7OR

समाचार एवं विज्ञापन या प्रेणनादाय कहानी या किसी की जीवनी प्रकाशित हेतु हमें सम्पर्क करें या व्हाट्सएप्प करें।। 6267855263//8305345734

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here