* जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ,ओलंपिक 2023 का उद्घाटन समारोह , सम्मानित अतिथियों के आतिथ्य में ,नरहरदेव स्कूल मैदान में आरंभ हुआ*,,,,,,,,,,,,,, ,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर:::::::::::: जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का उद्घाटन समारोह ” Nitin Potai ji ” सदस्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग व श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर President नगर पालिका परिषद् Kanker व जितेंद्र ठाकुर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद kanker के सम्मानित अतिथियों के आतिथ्य में नरहरदेव स्कूल मैदान में आरंभ हुआ ।
” खबर ” लिखे जाने तक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता के अलावा अन्य अतिथियों के Raipur जाने की जानकारी मिली …, जिसके पीछे का कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी स्क्रीनिंग सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन होने वाली है क्योंकि सभी Ticket के प्रबल दावेदार है और 5 और 6 के आसपास Congress party की कुल 40-50 सीटो का ऐलान किया जाना है !