* तुऐगुहान में वजन तिहार और राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
51

*तुऐगुहान में वजन तिहार और राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ *,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

कोरर::::::::::::आज शनिवार को सेक्टर हाटकर्रा अंतर्गत तुएगुहान पंचायत में वजन तिहार और राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम अयोजन किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि श्री झाडू राम मंडावी जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्री मति सरोज मरकाम सरपंच, अध्यक्षता डॉ नवीन पांडेय ग्रामीण चिकित्सा सहायक रहे।

कार्यक्रम कि शुरुवात में सेक्टर पर्यवेक्षक श्री मति अनुसुइया साहू द्वारा संचालित 1 सितंबर से 30 सितंबर तक कैलेंडर अनुसार गतिविधिया आयोजित किया जाना इस बारे मे बताया गया तथा वजन तिहार 1 से 13 सितंबर तक कलस्टर वार 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन लेकर पालकों को उनके बच्चों के पोषण स्तर से अवगत कराना एवम ख़ान पान पर विशेष ध्यान और व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतू प्रयास करना आदि कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया गया एवं वजन लिए सभी बच्चों का डाटा ऑनलाइन तैयार कर शासन को प्रेषित करना ताकि कुपोषण, एनीमिया के रोकथाम हेतू शासन प्रशासन नई कार्य योजना बना कर नई योजनाएं संचालित कर सके। इसी क्रम में डा. नवीन पाण्डेय द्वारा माताओं को स्थानीय सब्जियों फल में मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दिया गया और कुपोषण, एनीमिया को दूर करने के लिए किशोरी बालिकाओं पर अधिक ध्यान देने हेतू बताया गया क्योंकि वही भविष्य कि भावी माता बनेंगी और अगर माता स्वस्थ रहेगी तो बच्चें भी स्वस्थ होंगे।

जनपद सदस्य श्री झाड़ू राम मंडावी द्वारा समुदाय को विभाग के सारे योजनाओं का तथा विभाग द्वारा समय समय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहकर स्वास्थ पोषण शिक्षा को ग्रहण करना अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया है।

सरपंच श्री मति सरोज मरकाम द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग पंचायत विभाग सभी एक दूसरे के संपूरक हैं सभी को साथ मिलकर कुपोषण और एनीमिया के रोकथाम हेतू प्रयास किया जाना है और समुदाय से अपील किया गया कि उनके सहभागिता बिना संभव नही हैं।

अभिभावकों को अपने बच्चें के स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार बनना होगा, तभी इस कुपोषण,एनीमिया दूर कर पाएंगे।

स्थानीय सब्जियों फल का प्रदर्शनी के माध्यम से समुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्याम कुमारी , राधिका, निर्मला, बसंता, इंदिरा, हीरामनी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here