*रेलवे की स्पीड ट्रायल ताड़ोकी सफल कार्य को पूरा करने के लिए दो जवान और चार मजदूरों ने गवाई थी जान*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
73

*रेलवे की स्पीड ट्रायल ताड़ोकी सफल कार्य को पूरा करने के लिए दो जवान और चार मजदूरों ने गवाई थी जान*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

अंतागढ़::::::::::ग्राम ताड़ोकी में रेलवे की स्पीड ट्रायल की परीक्षण हुआ जो सफल पर यह रेलवे की कार्य करना कोई आसान कार्य नहीं था , आपको बता दें ग्राम ताड़ोकी की नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है और यह ट्रेन की पटरी बिछाते वक्त दो जवान और चार मजदूरों ने अपनी जान गवाई है उन मजदूर और जवानों बलिदान है कि आज ताड़ोकी अंतागढ़ में रेलवे के क्षेत्र में लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है हम आपको बता दें ग्राम ताड़ोकी की में जब रेलवे की कार्य चल रहा था तो नक्सलियों ने कई बार कार्य को अवरोध करने की कोशिश भी किया था इस कार्य को निरंतरता रखने के लिए बीएसएफ के जवानों सुरक्षा दे रहे है ।

नक्सलियों की नापाक साजिशों की शिकार दो जवान और चार मजदूरों ने अपनी जान गवा कर चुका है ।

जिन्हे 162 वी वाहिनी के कमांडेंट के द्वारा ताडोकी रेलवे स्टेशन पर शहीद श्री गजेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट 134 वी वाहिनी, बीएसएफ , भिवानी (हरियाणा), श्री अमरेश कुमार, आरक्षक 134 वी वाहिनी, बीएसएफ , बेगूसराय (बिहार) , श्री डुमेश्वर सिंह, श्रमिक , सिंगरोली (मध्य प्रदेश), श्री राकेश कोडोपी, श्रमिक, मानिकपुर, कोंडागांव (छत्तीसगढ़), श्री अजय कुमार सलाम, श्रमिक, तालाबेड़ा, कांकेर ( छत्तीसगढ़) और 01 अज्ञात श्रमिको को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि इनकी शहादत कभी भूले नहीं जा सकती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here