*रायपुर,एनएसयुआई धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष के कार में लगी आग,बाल बाल बचे,*,,,,,,,,,,,,,,,,,*मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*
रायपुर::::::::::::धरसींवा एनएसयुआई के अध्यक्ष देवेन्द्र खेलवार अपने एन एस यु आई साथियों के साथ धरसीवा से रायपुर जा रहे थे तभी राष्ट्रीयराज मार्ग धनेली के पास उनके कार में अचानक आग लग गई ।
सभी खिड़की बंद होने की वजह से कार से निकलना मुश्किल हो गया जैसे तैसे कार से बाहर निकलते ही मदद के लिये आवाज़ लगाने से धनेली के ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया,घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की वो किस तरह बाल बाल बचे।
एनएसयुआई के कार्यकर्ता तरुण मौक़े पर ही बेहोश की स्थिति में हो गये जिसे ग्रामीणों ने तत्काल गाँव के ही क्लीनिक में ले गये।
यदि समय पर ग्रामीण नहीं पहुँचते तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।