*क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा, अनुविभागीय दंडदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
रायगढ़:तमनार ::::::::: तराईमाल गेरवानी सरायपाली के जनप्रतिनिधि छेत्री य समस्या से परेशान श्रीमान अनुविभागीय दंडदाधिकारी रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा।
विदित हो कि क्षेत्रीय संघर्ष समिति गेरवानी तराईमाल के प्रतिनीध गेरवानी से चिराईपानी पाली पहुंच मार्ग की दयनीय स्थिति से परेशान हैं यह क्षेत्र उद्योग एरिया होने के कारण भारी वाहन हर समय चलते हैं तथा गेरवानी से स्कूल जाने के बीच गड्ढा से जिसके कारण स्कूली बच्चों को एवम आम नागरिक को कच्चे रोड़ पर भारी वाहन चालकों के तेज रफ्तार से भय बना रहता है उद्योग प्रबंधन रोड मरम्मत कार्य को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं।
रोड के दोनो तरफ भारी ट्रेलर वाहन खड़ा कर देने से परेशानी हो रही है।
वाहन पार्किंग की सुविधा प्रबंधन को करनी चाहिए। अवेध रूप से खड़े वाहनों को रोक लगाने की जरुरत है ।
हमारी समस्या प्राथमिकता दी शामिल छेत्रीय प्रति निधियों में जिसमे छेत्रीय संघर्ष समिति अध्यक्ष पितरू मालाकार रामश्याम डनसेना शेषदेव पंडा ,विजय डनसेना सुरेन्द्र भोय महेश भोय द्वारिका सिंह ठाकुर, दशरथ पंडा रोहित उरांव,आनन्द भगत अजय यादव एवम समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।