*विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ सफल समापन, वि.स. उपाध्यक्ष संतराम नेताम हुए शामिल*,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*बड़ेराजपुर /केशकाल ::::::::::::23 अगस्त2023 विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लिहागाँव में आयोजित विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक श्री संतराम नेताम ने कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया व उप विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक संतराम नेताम ने कहा की छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर हमारे ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचलित खेल जो लुप्त हो रहे थे, उनको प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे राज्य में खेल के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बना है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया। इसके माध्यम से बच्चे महिलाएं व पुरूष सभी वर्ग के लोग इस खेल में शामिल हुए, मुख्यमंत्री खेल विकास में लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे तहत आज वार्ड स्तरीय खेल के पश्चात जोन स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया है। पराजित खिलाड़ी निराश ना हो मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।