* शिव भक्तों के द्वारा भव्य कावड़ शोभा यात्रा निकाली गई*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
122

* शिव भक्तों के द्वारा भव्य कावड़ शोभा यात्रा निकाली गई*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपालपटनम::::::: भोपाल पटनम शिव मंदिर समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष में भोपालपटनम के शिव मंदिर समिति के द्वारा नगर में शिव भक्तों की भव्य कावड़ शोभा यात्रा निकाली गई।

जिसके लिए पिछले 10 दिनों से शिव मंदिर समिति के द्वारा व्यापक तैयारी किया गया है

श्रावण मास के सोमवार दिनांक 21/8 /2023 को स्थानीय शिव मंदिर में सुबह 4:30 बजे से ही भगवान शिव जी का दर्शन करने के लिए भीड़ का ताता लगा रहा।

शिव मंदिर प्रांगण से कावड़ एवं मटकीयो को सुंदर ढंग से सजा दजा कर भोपालपटनम से 4 किलोमीटर दूर तीमेड इंद्रावती नदी जाकर शिव मंदिर के पुजारी श्री दत्तात्रेय महाराज शर्मा के द्वारा नदी में मंत्र उच्चारण विधि विधान से मां गंगा जी का पूजा अर्चना कर नदी से जल मटका में भरा गया।

शिव भक्तों श्रद्धालू गण , व माताओं बहनों ने अपने-अपने कलश को सर में और सभी कांवरियों ने अपने-अपने कंधो में कावड़ लेकर दो-दो की पंक्ति ने 411 कावडियो के साथ में सैकड़ों भक्तों ने बम भोले बोलबम भगवान शिव शंकर का नारा लगाते हुए, बाजा गाजा एवं ढोल शहनाई की धुन में हाईवे रोड होते हुए शिव मंदिर के लिए प्रस्थान हुए।

इस दरमियान गुल्लागुड़ा माता मंदिर चौक में राजीव युवा मितान एवं ग्रामीणों व स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा शिव भक्तों पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया ।

इस शोभायमान दृश्य को ड्रोन कैमरा में कैद किया गया।

राजीव युवा मितान के द्वारा शिव भक्तों कावड़ियों को पीने का पानी की व्यवस्था किया गया व सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया ।

शिव मंदिर पहुंचकर कावड़ियों एवं कलश पकड़े माता बहनों और युवाओं के द्वारा मंदिर में कतार बद्ध रूप से प्रवेश कर भगवान भोलेनाथ को अपनी अपनी श्रद्धा भक्ति भावना से जलाभिषेक कर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करने की आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह मान्यता है कि श्रावण मास के सोमवार को भगवान शिव जी को गंगाजल से जलाभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

भगवान शिव भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं ।

इस दरमियान कई भक्तों ने श्रावण मास के सोमवार होने के कारण भगवान शिव का उपासना भी की है।

इस भव्य कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए मद्देड बीजापुर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवम तेलंगाना व आस पास के क्षेत्र के भक्तो ने भी कावड़ यात्रा में शामिल थे।

इस शोभायमान कावड़ यात्रा की दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे हैं।

तत्पश्चात मंदिर समिति के द्वारा सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम के लिए तीमेड़ के टी गोवर्धनराव ,लिंगैया ग्राम के युवाओं के द्वारा कावड़ियो को नदी तक प्रवेश के लिए रास्ता बनाया गया।

इस कार्यक्रम हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन का सुरक्षा भोपालपटनम से इंद्रावती नदी तक किया गया और साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग का भी योगदान रहा है ।

यह कार्यक्रम शिव मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी गण सदस्य गण और विशेष कर युवाओं के सराहनीय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here