*उज्जवला/घरेलू गैस उपभोक्ता होम डिलीवरी नहीं होने से परेशान* ,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*

0
67

*उज्जवला/घरेलू गैस उपभोक्ता होम डिलीवरी नहीं होने से परेशान* ,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल :::::::::::::::: कोड़ेकुर्से क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एवं क्षेत्र के आश्रित ग्राम से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस एवं घरेलू गैस उपभोक्ताओं का अधिकांश कनेक्शन ग्रामीण वितरण केंद्र सहकारी आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित दुर्गूकोंदल से प्रदाय किया गया हैं गैस खत्म हो जाने पर उपभोक्ताओं को सही समय पर गैस का होम डिलीवरी नहीं मिल पाने से परेशान है,संपर्क स्थापित कर जानकारी लेने से हमारे पास वाहन ना होने व सहकारीसमिति एवं प्रबंधक द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है ।

कोड़ेकुर्से क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एवं क्षेत्र के आश्रित ग्राम से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस एवं घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अभी भानुप्रतापपुर से वितरक शिवनाथ इंडेन की गाड़ी द्वारा रिफिल गैस सिलेंडर वितरण किया जा रहा हैं ।

वर्तमान रेट 1191₹ हैं लेकिन होम डिलवरी भानुप्रतापपुर वितरण उपभोक्ता होने के कारण 1290₹ के साथ दुर्गूकोंदल का उपभोक्ता कार्ड होने से 100 ₹ अतिरिक्त राशि कोजोड़कर 1390₹ लिया जा रहा हैं ,तब वितरणकेंद्र दुर्गकोंदलउपभोक्ताओ को रिफिल गैस सिलेंडर दिया जा रहा हैं,ग्रामीण -चुनेशसहारे, बसंती
नेताम, महादेव बगेल, चैनसिग जैन, लतखोर केसरिया,कैलाश रावटे ने कहा की हम सभी उपभोक्ता मज़बूरी मे तय कीमत से अधिक दाम पर खरीद कर गैस उपयोग करने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं ।

हमारे क्षेत्र का वितरण केंद्र सहकारी आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित दुर्गूकोंदल से हम सभी
उपभोक्ताओ को होम डिलवरी से रिफिल गैससिलेंडरहफ्ते मे एक दिन प्रदाय नहीं होने से आर्थिक परेशानी
का सामना करना पड़ रहा हैं!

ग्रामीणों ने आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित दुर्गुकोंडल से होम डिलीवरी करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here