*JEE के बाद नीट में भी हायर सेकंडरी स्कूल भीरागांव के विद्यार्थी का हुआ चयन।*

0
76

*JEE के बाद नीट में भी हायर सेकंडरी स्कूल भीरागांव के विद्यार्थी का हुआ चयन।*

कांकेर/भानुप्रतापपुर
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय भीरागांव एक बार पुनः गौरवान्वित हुआ है।जिला कलेक्टर महोदय प्रियंका शुक्ला के निर्देशन जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन के मार्गदर्शन में JEE तथा NEET में क्षेत्र विद्यार्थी को सफलता मिली है।हायर सेकंडरी स्कूल भीरागांव से कुमारी रंजना कोमरा पिता नंदलाल कोमरा निवासी पंडरी पानी केवटी और समीर कुमार चुरेंद्र पिता पुनीत राम चुरेंद्र कर्रामाड दुर्गुकोंदल का चयन बीडीएस कॉलेज में चयन हुआ है कुमारी रंजना कोमरा को मैत्री डेंटल कॉलेज दुर्ग तथा समीर कुमार को त्रिवेणी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर बिलासपुर में प्रवेश मिला है। JEE की सफलता के बाद नीट में विद्यार्थी के चयन होने पर संस्था प्राचार्य,स्टाफ,ग्राम पंचायत भीरागांव के सरपंच ने विद्यार्थी को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है।इस परीक्षा के दौरान संस्था के विषय शिक्षक श्रीमती संतोषी ओडसे श्री सालिक राम सलामे,श्री लकेश साहू,का विशेष योगदान रहा।साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शास.उच्च. मा वि.भानुप्रतापपुर में विभिन्न विद्यालय के विषय शिक्षक द्वारा दी गई कोचिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।संस्था की इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here