*वन माफिया के हौसले बुलंद, भोपाल पटनम छेत्र में आए दिन सागौन लट्टा, चिरान, फारा की तस्करी, तेलंगाना, महाराष्ट्र के C. G., के तस्कर सक्रिय,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*वनोपज जांच नाका तारलागुडा में सागौन चिरान जप्त*
बीजापुर: भोपालपटनम::::::::: भोपालपटनम उपवन मंडल अधिकारी नीतीश रावटी के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्ण कुमार नेताम सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जव्वा आनद राव के नेतृत्व में दिनाँक 18/08/2023 सुबह लगभग 7:45 बजे भोपालपटनम तहसील के अंतिम छोर पर स्थित वनोपज जांच नाका तारलागुड़ा के नाके पर तैनात कर्मचारियों के सूज बुझ से टाटा ए,सी ,वाहन क्रमांक ए,पी ,36 ई, 6951को रोककर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 06 नग सागौन चिरान को जप्त किया गया।
जिसका 0.200 घन मीटर और जिसका लागत राशि 26167 रुपिए बताया गया।
तस्करों से पातासाजी करने पर उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य से तेलंगाना राज्य के येटू नगाराम में मोटी रकम में बेचने के फिराक में ले जा रहे थे।
वाहन के साथ दो तस्कर भी पकड़े गए,,,,जिनका नाम टी ,श्रीकांत ,पिता राजेंद्र प्रसाद, निवासी इंदिरा कालोनी बेता वोलू गुड़ीवाड़ा कृष्णा जिला, आंध्रप्रदेश ,शेख कासिम पिता शेख आल्ला बकास निवासी आर, एस, कालोनी रल्लापल्ली भोपालपटनम बताया गया।
वाहन को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इस मुहिम में सुंदर लाल पाण्डे वनपाल (नाकाप्रभारी) शैलेन्द्र येट्टी , अजय कुमार येटी , कमलेश आदे , , शैलेन्द्र लम्बाड़ी ,, एवम सारा बाबू टिंगे (सुरक्षा श्रमिक)सुमन राव वासम मौजूद थे।