*मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ेंगे ,सोशल मीडिया में सक्रिय युवा*,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
उत्तर बस्तर कांकेर ::::::: कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज जिले के सोषल मीडिया में सक्रिय युवाओं की बैठक लेकर उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ने की अपील किया।
युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में 02 अगस्त को फोटोयुक्त मतदाता सूची प्रारंभिक प्रकाषन किया गया है,।
31 अगस्त तक निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम विलोपन करने तथा त्रुटि सुधार करने हेतु दावा-आपत्ति स्वीकार किये जायेंगे।
12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को प्रत्येक मतदान केन्द्र में विषेष षिविर आयोजित किया जावेगा।
विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होगी, ऐसे नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा।
मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित की जायेगी तथा त्रुटि सुधार भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कलेक्टर ने सोषल मीडिया में सक्रिय युवाओं से कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ें तथा नये मतदाताआें को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मृत व्यक्तियों का नाम विलोपित करवाने तथा त्रुटि होने पर उसे सुधरवाने के लिए सोषल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि जो अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
बैठक में उपस्थित युवा बिट्टु साहु, अजय वट्टी, धीरज कटारा, शिल्पा साहु, आर्यन साहु, इशा सेन, मीनू तारम, योगेश्वरी सिन्हा, स्मिता खटवानी, हरिप्रिया बघेल, वैष्णवी जैन, त्रयम्बेकेष्वर सलाम, पंकज जैन इत्यादि युवाओं ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमीत अग्रवाल भी मौजूद थे।