स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के आयोजन हेतु कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक,,,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,, जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगो में जागरूकता लाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। मताधिकार के महत्व को स्थानीय ग्रामीणों एवं शहरी क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचाने को कहा, जिले के महाविद्यालयों में निर्वाचन एवं मताधिकार के महत्व पर वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता हेतु साईकिल, मोटर साईकिल रैली का भी आयोजन करने के निर्देश दिए। 02 अगस्त से 31 अगस्त तक फोटो युक्त निर्वाचन नामावली के अर्न्तगत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। मतदाता जागरूकता अभियान अर्न्तगत ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन निरंतर जारी रखने हाट-बाजार, तहसील एवं सार्वजनिक स्थानों पर वोटिंग मशीन का प्रदर्शन कर अधिक से अधिक लोगो का प्रायोगिक मतदान कराने एवं मताधिकार के उपयोग एवं महत्व को बताने के निर्देश दिए। जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, मताधिकार का शपथ कराने सहित सोशल मीडिया में भी कैम्पेन चलाकर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, श्रीमती सुमन राज सहित निर्वाचन से जुड़े जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस सहित तहसीलदार, सीएमओ उपस्थित थे।