*जिला मिख्यालय से टूटा संपर्क पेगड़ापल्ली पोटाकेबिन में घुसा पानी बच्चो को किया जा रहा रेस्क्यू ,लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही,*,,,,,,,
,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
:
भोपाल पटनम:::::::::::ब्लॉक बीते दो दिन से हो रही तेज झमाझम बारिश ने भोपालपटनम ब्लॉक को अपनी चपेट मे लिया तेज बारिश ने,।
भोपाल पटनम के अधिकांश क्षेत्र बारिस ने बाड़ में तब्दील कर दिया,।
वही रात भर हुई तेज बारिश से पेगडापल्ली फोटाकेबिन और कन्या आश्रम में बाड़ का पानी घुस गया है ।
आश्रम में बाड़ आने की खबर मिलते ही बीईओ कांडिक नारायण बीआरसी मिर्जा खान एबीईओ कमल कोर्राम मंडल संयोजक संदीप पामभोई एवम अंगद चिंतुर मौके पर पाऊंच गए, एवम बच्चो को सबसे पहले सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया गया है, ।
लगातार तेज बारिश को देखते हुए बच्चो को सड्रापल्ली फोटाकेबीन में शिफ्ट कराया जा राह हैं।
ज्ञात हो कि पेगडापली फोटोकेबिन नदी किनारे एवम मुख्य मार्ग से नीचे बनने के कारण हर वर्ष बाड़ का पानी भर जाता है, ।
लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है।
पेगड़ापल्ली आवासीय विद्यालय के प्रांगण में पानी भर चुका है।
वही आज जिला मुख्यालय बीजापुर से भोपाल पटनम का संपर्क टूट चुका है।
नेशनल हाइवे मद्देड के पुलिया के पास बाढ़ का पानी चढ़ जाने से सड़क पानी भर चुका है जिससे हाइवे मार्ग आना जाना पूरी तरह बाधित हो गया है।
भोपाल पटनम ब्लाक में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई क्षेत्र पानी से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।