मतदाताओं को जागरूक करने जिला कार्यालय में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,, तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,, जिला कार्यालय बीजापुर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान की गतिविधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया। जिसमें लोगो ने ईवीएम मशीन के माध्यम से प्रायोगिक मतदान किया और मशीन के माध्यम से वोट डालने की प्रक्रिया, उनका वोट किस तरह उनके चुने हुए प्रत्याशी को गया, इनका भी प्रदर्शन किया गया। नोडल अधिकारी उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके तहत कल ईवीएम मोबाईल वैन के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों पर ईवीएम मशीन के द्वारा मतदान की प्रक्रिया को प्रदर्शन कर दिखाया जाएगा। वहीं ईवीएम मशीन के भ्रांतियों को भी दूर करने का कार्य करते हुए सभी पात्र मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित की जाएगी।