*ग्राम अमोड़ी में 10 जुलाई को वनमहोत्सव पर्व मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
60

*ग्राम अमोड़ी में 10 जुलाई को वनमहोत्सव पर्व मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल ::::::::::::: सुदूर अंचल में स्थित ग्राम अमोड़ी में -प्रा.मा० उ० माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय बालक आश्रम के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण तथा ग्रामवासियों ने 10 जुलाई 2023 को वन महोत्सव महोत्सव के रूप में बड़े हर्ष उल्लास के साथ पौध रोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और पौधों की सुरक्षा के साथ अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का सकल्प लिए।

पर्यावरण संरक्षण इस कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव शेरसिंह आचला पर्यविद द्वारा किया गया था एवं पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर और वन परिक्षेत्र अन्तागढ़ का विशेष योगदान रहा पौधा एवं बैनर उपलब्ध कराया गया था।

इस वन महोत्सव पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत जिला जज नरसिंह उसेडी जी थे, अध्यक्षा ग्राम अमोडी के पटेल धन्नुराम देहारी एवं मंच संचालन उद्बोधन मा० विद्यालय के प्राचार्य कृष्णकुमार मण्डावी जी थे, इस कार्यक्रम के सहभागी आमाकोट में पदस्थ वनपाल ओमप्रकाश यादव तथा ग्राम के पटेल गायता गामीण और उ. मा. वि.मा.वि० प्रा. विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे उनका नाम निसानुसार है’ घनेश महावीर, प्रमोद साहू, मुकेश उके, प्र.अ. मि. खुल अन अनिल दर्रो लखम् उईके मनोज पुन संतोष साहू राजनाथ दर्श, आ.अधिक्षक मन बहल जैन, ग्रामी बैसे रोमसलाम धन्नुराम देहारी, धरम कल्लो शिव प्रसाद पोटाई मानाराम पोराई शंकर आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here