*बीएमओ और चिरायु दल की सजगता से सात माह की बच्ची को मिला नया जीवन*,,,,
,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
*स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और शासकीय योजनाओं ने बच्ची को गंभीर बीमारी से निजात दिलाने हुआ सफलता पूर्वक आपरेशन*
बीजापुर,,,,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है।कलेक्टर के दिशानिर्देश मे स्वास्थ्य अमला तत्परतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कर रही है जिसका सकारात्मक परिणाम लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है।ऐसे ही एक घटना जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूर गांव टुंडेर का है उक्त गांव के निवासी श्री मुन्ना राम कश्यप की 07 माह की पुत्री प्रिया जो जन्म के कुछ दिनो बाद से हाईड्रोस्किफेलस नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई उक्त बीमारी के कारण बच्ची के सिर का आकार धीरे-धीरे बढ़ने लगा और आंख नीचे की ओर धंसने लगा ।इस बीमारी की सूचना जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ के बीएमओ डॉ संदीप कश्यप को मिली उसके बाद तत्काल चिरायु दल भैरमगढ़ को ईलाज के निर्देश दिया गया चिरायु दल बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर लेकर आए ।जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञों ने बच्ची का स्वास्थ्य जांच कर रायपुर रेफर किया ।जिसके बाद चिरायु दल द्वारा 24 जून को डीकेएस हास्पिटल रायपुर मे एडमिट कराया गया और दूसरे दिन बच्ची का सफलतापूर्वक आपरेशन कर 03 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दी गई।सम्पूर्ण ईलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क हुआ ।बच्ची अब पहले से स्वस्थ है।माता पिता ने बच्ची के स्वस्थ होने पर चिरायु दल,भैरमगढ़ स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन को ह्रदय से धन्यवाद दिया।