*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रवेश शुक्ला का, जिला आदिवासी कांग्रेस कांकेर ने जलाया पुतला* ,,,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
82

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रवेश शुक्ला का, जिला आदिवासी कांग्रेस कांकेर ने जलाया पुतला* ,,,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर:::::::::::: माननीय सावित्री मनोज मंडावी‌ जी विधायक भानुप्रतापपुर, सुनाराम तेता जी आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गत दिनों मध्यप्रदेश के सीधी जिले में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना घटी ।

भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा किया गया कृत्य बहुत ही घृणित और निंदनीय है।

एक आदिवासी युवक के सिर के ऊपर पेशाब कर वीडियो बना कर वायरल किया गया, मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है।

इस घटना को लेकर पूरे कांकेर जिले के 10 आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक उत्तर कांकेर,दक्षिण आदिवासी कांग्रेस कांकेर, भानुप्रतापपुर , दुर्गूकोंदल,चारामा, नरहपुर, अंतागढ़, आमाबेड़ा,कोयलीबेड़ा , पंखाजूर,ब्लॉक मुख्यालय के मैन चौंक में जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस सुनाराम तेता के नेतृत्व में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का पुतला दहन कर ‌विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से माननीय नरेन्द्र यादव गौ सेवा आयोग सदस्य,सुनील बबला पाढ़ी नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अमर कचलाम जिला उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस,नागेश कोमरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस भानुप्रतापपुर सुश्री बृजबति मरकाम जनपद अध्यक्ष भानुप्रतापपुर, श्रीमती अंजलि ठाकुर जनपद सदस्य भानुप्रतापपुर, चेतन मरकाम सरपंच अध्यक्ष, प्रेमसिंह सलाम मंडी अध्यक्ष संबलपुर, गोकुल नेताम लैम्स अध्यक्ष केंवटी, रिखीराम मंडावी लैम्स अध्यक्ष भानुप्रतापपुर, भागवती गजेन्द्र एल्डरमेन भानुप्रतापपुर,भागवन सिंह कुंजाम पार्षद, मनीष योगी टेम्पा पार्षद भानुप्रतापपुर, श्रीमती किरण डोंगरे , महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर,सौरभ ठाकुर सरपंच कोरर, बृजलाल मंडावी, मुकेश चन्द्राकर , मोहसिन खान,शंकर करंगा,गोपाल राठी, राजेन्द्र उयके, रविन्द्र कड़ियाम, नारद चालकी, नरपत नरेटी,कंवल सिंह कुंजाम, श्याम लाल उयके,अनीत कोरेटी,इतवारु मंडावी, रवि दुग्गा, रामकृष्ण उयके, सुरेश पंजवानी, विजय धमेचा,तुलाराम साहू,जीवन मंडावी,बजरंग उसेंडी, गणेश मिश्रा, हर्ष श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा से न गुप्ता,राजकुमार कोरेटी,अनुराग शर्मा,जूनूराम गावड़े, प्रदीप उसेंडी, कम मिधलेश मंडावी, मिथलेश कोरेटी, केशव पटेल ,आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here