*डी ए ,गृह भाड़ा भत्ता,वेतन विसंगति सहित कई माँगों को लेकर 7जुलाई को धरना वा रैली*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
154

*डी ए ,गृह भाड़ा भत्ता,वेतन विसंगति सहित कई माँगों को लेकर 7जुलाई को धरना वा रैली*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर ::::::::::: वेतन विसंगति को लेकर एक बार पुनः प्रदेश के समस्त कर्मचारी व अधिकारी डी ए ,गृह भाड़ा भत्ता,विभिन्न विभागों की वेतन विसंगति ,प्रथम नियुक्ति तिथि से पुराना पेंशन ,पदोन्नति सहित कई माँगो को लेकर धरना प्रर्दशन रैली के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे।

इस संबंध मे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि फेडरेशन के प्राँताघ्यक्ष श्री कमल वर्मा के निर्देश पर जिला संयोजक के डी राय की अघ्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई।

वेतन विसंगति ले कर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुये।

बैठक मे जिला संयोजक के डी राय द्वारा बताया गया कि बीजापुर जिले के चारों विकास खण्डों मे धरना प्रर्दशन रैली के माध्यम से ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जावेगा व जिला मुख्यालय मे कलेक्टर को सौंपा जावेगा।

समस्त कर्मचारी व अधिकारी 7 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेंगे।

इस संबंध मे समस्त ब्लाक पदाधिकारी तैयारी कर लेवें।

ज्ञात हो कि राज्य के कर्मचारी अभी भी केंद्र से 9 प्रतिशत मँहगाई भत्ता कम मिल रहा है, साथ ही गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतन मान के अनुरुप 2016 से मिलना है।

पुरानी पेंशन प्रथम नियुक्ति तिथि से प्रमुख माँगे हैं।

बैठक मे वन कर्मचारी संघ के लोकेश रेड्डी,छ्ग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदाशिव दुर्गम,छ्ग शिक्षक संघ से के डी राय,शशि उप्पल,छ्ग स्वास्थ्य संयोजक संघ के फारुख शेख ,सहायक शिक्षक फेडरेशन रमन झा छ्ग शालेय शिक्षक संघ से कैलाश रामटेके उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here