*प्रतिबंधित माओवादी संगठन का 2000 रूपये मूल्य की 6,20,000/- नगदी बरामद ,एमसीपी कार्यवाही के दौरान माओवादी सहयोगी से 6.20 लाख नगद एवं माओवादी पर्चा बरामद*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::::माओवादियों से प्राप्त कुल 9.00 लाख मे से 1.80 लाख आवापल्ली ICICI बैंक में जमा करना एवं 1.00 लाख अन्य किसी कार्य में खर्च करना व शेष रकम 6.20 लाख रूपये जमा करने आवापल्ली आया था ।
बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर एवं नेण्ड्रा आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुहरामी ने अलग अलग बैंक खातो में जमा करने दिये थे 9.00 लाख रूपये ।
थाना आवापल्ली और केरिपु 229 की संयुक्त कार्यवाही,,,,
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का पैसा जमा करने एक व्यक्ति मोटर सायकल में आवापल्ली आ रहा है, जिसके पास 2000 रूपये मूल्य के नोट भारी मात्रा में है ।
सूचना के आधार पर दिनांक 28/06/2023 को थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229/सी कंपनी के संयुक्त बल द्वारा तालपेरू पेट्रोल पम्प के पास एमसीपी की कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही के दौरान मुखबीर की निशानदेही पर मोटर सायकल से आते हुये व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया ।
पूछताछ पर अपना नाम महेश बाड़से पिता भीमा उम्र 24 वर्ष निवासी मुरदण्डा कोमठगुड़ा थाना आवापल्ली, का होना बताया ।
जिसके मोटरसायकल की टंकी में लगे कव्हर बैग मे 01 सफेद रंग की पालीथिन से 2000-2000 मूल्य की 03 गड्डी व 10 नोट अलग से कुल 6,20,000/- रूपये, 30 नग प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पर्चे बरामद किया गया ।
उपरोक्त बरामद सामग्री एवं रकम के सबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहे जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया ।
संदेही महेश बाड़से से उपरोक्त रकम के सबंध में पूछताछ पर बताया गया कि बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर एवं नेण्ड्रा आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुहरामी द्वारा महेश मुनगेल के साथ इसे 15 दिन पूर्व नेण्ड्रा बुलाया गया था, जहां 2000-2000 रूपये मूल्य की एक बड़ी रकम महेश मुनगेल को दिया गया एवं बोला गया कि पूरे पैसा को अलग, अलग लोगो के खाते में जमा कराना एवं बाद में इसे निकाल कर वापस कर देना ।
महेश मुनगेल द्वारा 2000-2000 रूपये मूल्य के 9.00 लाख रूपये महेश बाड़से को देना बताया ।
जिसमें से 1,80,000/- रूपये 03 दिन पूर्व ICICI बैंक में जमा करना एवं 1,00,000/- रूपये अन्य कार्य में खर्च करना बताया ।
बचे हुए शेष 6,20,000/- रूपये आज बैंक में जमा करने आवापल्ली आना एवं माओवादी पर्चा फोटोकापी कराकर हड़मा कुहरामी को देना बताया ।
प्रकरण में थाना आवापल्ली में छ०ग० विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी महेश बाड़से पिता भीमा उम्र 24 वर्ष निवासी मुरदण्डा कोमठपारा थाना आवापल्ली को गिरफ्तार कर कब्जे से 2000 रूपये नोट के 03 गड्डी प्रत्येक में 100 नोट व 10 नोट अलग से , जुमला 6,20,000/- रूपये, 30 नग माओवादी पर्चा, 02 नग बैंक पासबुक, 01 एंड्रॉइड मोबाईल फोन, 01 नग मोटरसायकल प्रकरण में जप्त किया गया ।
प्रकरण में थाना आवापल्ली द्वारा वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।