*बस्तर सम्भाग के नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों का शपथ ग्रहण, जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के द्वारा कराया गया *,,,,,,,,,,,*ओम मरकाम की रिपोर्ट*

0
98

*बस्तर सम्भाग के नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों का शपथ ग्रहण, जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के द्वारा कराया गया *,,,,,,,,,,,*ओम मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर ::::::::::: छत्तीस गढ़ श्रम जीवी पत्रकार संघ के नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों, जिला उपाध्यक्ष, सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई जगदलपुर शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के द्वारा ,।

बस्तर सम्भाग के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर के मदर टेरेसा वार्ड के शिवाजी भवन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित की ,।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तीनों जिला के अध्यक्षों , उपाध्यक्षों, सहित सभी पदाधिकारि गण मोजूद थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव शर्मा जी का संघ द्वारा फुल माला से स्वागत किया , ओर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बस्तर सम्भाग की ओर भगवान गणेश जी प्रतिमा भेंट की,

मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद शुभम यदु जी का संघ के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सभी जिला अध्यक्षों व उपाध्यक्षों सहित सभी का फूल माला के साथ स्वागत किया गय और सभी जिला अध्यक्षों को संघ की ओर से श्री फल साल भेंट की गई,।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पत्रकार हित में दो शब्द कहे साथ मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद यदु ने भीं पत्रकार हित में दो शब्द कहे ।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजीव शर्मा जगदलपुर शहर अध्यक्ष, मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद शुभम यदु, छत्तीस गढ़ श्रम जीवी पत्रकार संघ के बस्तर जिला अध्यक्ष कौशल संदुजा, सुकमा जिला अध्यक्ष, राजेन्द्र पीसा, बीजापुर जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव, ओर जिला उपाध्यक्षों बस्तर जिला सुनील शाह , प्रियंका जैसवाल , कोषाध्यक्ष फकरे आलम, सदस्य राजु जैसवाल,राजा ध्रुव, प्रदीप गोस्वामी,अककु खान ,जसकेतन सेठिया, मनीष कुमार, ललित जोशी, निरंजन विश्वास, सुकमा सचिव सतीश चांडक, महामंत्री सलीम शेख, शंकर मिश्रा,बालक राम यादव, श्रवण कुमार,बीजापुर से राजेश झाड़ी दीपक मरकाम, सतीश अल्लुर, रत्तू तेलम ,राम चन्द्र ऐलोरा मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here