*पखांजूर ब्रेकिंग -सूत्रों से जानकारी अनुसार नक्सलियों ने 5 गाड़ियों क़ो आग के हवाले की खबर आ रही हैँ, जिसमे से 2 ट्रक 1 पोकलेन 1 रोड रोलर 1 पानी टैंकर क़ो किया आग के हवाले ,प्रधानमंत्री सकड़ योजना के तहत राजमुंडा से कोपेंनगुंडा चल रहा था कार्य*,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर:::::::: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों में लगाई आग, ट्रक, रोड रोलर, टैंकर जलकर खाक
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है।
नक्सलियों ने पांच वाहनों में आग लगा दी है। यह सारे वाहन सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे।
पखांजुर एसडीओपी रवि कुजूर ने कहा कि सूचना मिली है।
जांच की जा रही है। अंदुरुनी क्षेत्र होने के कारण जानकारी बाहर नहीं आ रही है।
मामला छोटेबेटिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पखांजुर क्षेत्र के सितरम के आस-पास सड़क निर्माण कार्य मे लगी गाड़ियों में नक्सलियों ने अगजनी की है।
नक्सलियों के पांच गाड़ियों में आग लगाने की खबर है।
इसमें दो ट्रक, एक पोकलेन, एक रोड रोलर और एक पानी का टैंकर शामिल है।
सभी गाड़िया राजमुंडा से कोपेंनगुंडा में चल रहे सड़क निर्माण में लगी थी।