*कलेक्टर श्री कटारा ने ली समय सीमा की बैठक*
*जिले मे संचालित विकास कार्यों की हुई समीक्षा*
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों के समीक्षा समय-सीमा की बैठक मे की।उक्त बैठक में अधिकारियों को आर्थिक सर्वेक्षण और रीपा के काम को सबसे प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिये। साथ ही सभी जनपद सीईओ को हेल्थ सेंटरों में बोर खनन या हैण्डपंप की व्यवस्था बारिश होने से पूर्व करने एवं सभी पंचायतों में हैंण्डपंप की जांच करने को कहा। गौठानों में पशुपालन विभाग को चिकित्सा शिविर लगाने के साथ गौठानों में पशुओं के लिए चारे व पानी की पर्याप्त सुविधा करने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल और छात्रावास के साथ ही नवनिर्मित सरकारी भवनों में पुताई में गोबर पेंट का उपयोग करने का निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीएमओ एवं सीईओ जनपद पंचायत सहित सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।