*एक साथ रहने पर इन सभी के द्वारा सिंडिकेट चलाने और जेल में VIP ट्रीटमेंट की शिकायत पर…. आर, एल, कुलदीप की खबर*
रायपुर/कांकेर ….
पूर्व में कस्टम मिलिंग के आरोप में जेल में बंद अनिल टूटेजा वर्ष 2011 में कांकेर ज़िले के मुख्यालय में अपर कलेक्टर के पद पर मात्र 11 महिने ही पदस्थ रहें फ़िर वो रायपुर- भिलाई व अन्य शहर में पदस्थ रहे और अभी टूटेजा जी कस्टम मिलिंग के मामले में ED के द्वारा गिरफ्तार किये गये है और छत्तीसगढ़ की राजधानी की जेल में बंद ” शराब घोटाले – कस्टम मिलिंग घोटाले व कोयला घोटाले ” के आरोपियों को जेल में मिल रही VIP सुविधाओं को लेकर विशेष कोर्ट के आदेश पर ED के आवेदन पर आबकारी – कोयला – और कस्टम मिलिंग के सभी आरोपियों को तीन से चार अलग – अलग जेलों में शिफ्ट करने का आर्डर दिया तो वहीं कांकेर में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ अनिल टूटेजा को कांकेर की जेल में आज ही शिफ्ट किया गया है
हालांकि सभी को अलग अलग वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह पौने 11बजे केंद्रीय जेल रायपुर से रवाना किया गया और ED ने रायपुर जेल में एक साथ रहने पर इन सभी के द्वारा सिंडिकेट चलाने और जेल में VIP ट्रीटमेंट की शिकायत पर ईडी ने ट्रांसफर की मांग की थी ..!