मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर अ.चौकी:—पूर्व सेवा गणना के लिए दिखाया दमखम जिले के शिक्षकों ने छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय मोहला में छुरिया मन्दिर के सामने सामुदायिक भवन में धरना पश्चात मोटर सायकल से रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्रियों व सचिवों के नाम ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर महोदय एस जयवर्धन ने ज्ञापन लिया। मोर्चा के जिला संचालक श्रीहरी ,शिवेंद्र यादव,जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में जिले के चारो ब्लॉक से भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के दूरदराज से आए शिक्षक प्रातः11 बजे धरना प्रारम्भ किया।*
*इस अवसर पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन होने के बाद भी अपने स्वाभाविक अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। संविलियन से पहले के बीस साल की सेवा की गणना नहीं किए जाने से शिक्षक एल. बी. संवर्ग को क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान व पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासकीय पद पर दस साल सेवा की बाध्यता के चलते कई शिक्षक पुरानी पेंशन का लाभ पाए बगैर ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जबकि उनकी शिक्षकीय सेवा अवधि बीस से पच्चीस साल तक है। विभागीय नियमों की मकड़जाल के चलते कई शिक्षकों को अब तक पदोन्नति क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण के चलते शिक्षकों को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है।*
*धरना पश्चात अपरान्ह दो बजे मोटर सायकल रैली निकाला गया जो छुरिया मंदिर से मोहला बाजार,फुव्वारा चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया।*
*ये है शिक्षकों की पांच माँगें—*
*जिला संचालकों ने बताया कि शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांगों में मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल. बी. संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देना, समतुल्य पुनरीक्षित वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करना, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए शिक्षक एल. बी. संवर्ग का पुरानी पेंशन निर्धारित कर केंद्र सरकार के समान बीस वर्ष की सेवा पर पूर्ण पुरानी पेंशन देना, उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय अनुसार सभी पात्र शिक्षक एल. बी. संवर्ग को क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश देना एवं शिक्षकों व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर एक जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत मँहगाई भत्ता देकर 2019 से देय तिथि के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ व सीजीपीएफ खाता में करने की मांग शामिल है।*
*हड़ताल से सैकड़ों स्कूलों में लगा ताला—*
*शिक्षकों के हड़ताल से जिले के सैकड़ो स्कूलों में दिनभर ताला लटकते रहा। स्कूलों के बंद होने से कई बच्चे स्कूल के आस-पास ही खेलते नजर आए। जिन स्कूलों में एकाध पुराने शिक्षक उपस्थित रहे, वे भी केवल स्कूल संचालित करने की खानापूर्ति करते नजर आए।*
*शिक्षक मोर्चा की आगामी रणनीति—*
जिला संचालकों ने मोर्चा के आगामी रणनीति के संबंध में बताया कि एक नवम्बर को राज्य स्थापना के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाएंगे, 11 नवम्बर को सभी ब्लॉक मुख्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा, 12 से 24 नवम्बर के बीच मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला, जनपद व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को मांग पत्र देंगे तथा 25 नवम्बर को प्रदेशभर के पदाधिकारी नवा रायपुर के इंद्रावती से महानदी भवन तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले शिक्षकों सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है,इस आंदोलन में प्रमुख रूप से बाबूलाल लाडे,राजकुमार यादव,रूपेंद्र नन्दे,भेषराम रावटे,दिवाकर बोरकर,किशोर देवांगन,जीवन नेताम,दिलीप धनकर,सत्यवान वाकडे,ललिता कन्नौजे,निर्मला कसारे,हिमेश्वरी देवांगन,सुधन सिंह कोरेटि,मनोज देशमुख,संजय देवांगन,केवल साहु,उर्मिला वाडेकर.नरेंद्र सिंह,दिनेश सिंह,देवकुमार यादव,तुलसी अम्बादे,सुनील शर्मा,दुश्यन्त अवस्थी,सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे