मनीष कौशिक मोहला
मोहला :-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत अंबागढ़ वन परिक्षेत्र में जंगली सुअर का शिकार करते हुए चार आरोपियों को वन अमला ने गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर 2 बजे वन मंडलाधिकारी दिनेश पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को अंबागढ़ चौकी वन परिक्षेत्र अंतर्गत के जंगल में शिकारियों द्वारा जंगली सुअर का शिकारी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना पर वन मंडलाधिकारी दिनेश पटेल ने टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। गठित टीम ने अंबागढ़ चौकी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भड़सेना के जंगल में रेड कार्रवाई कर मौके से चार शिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा है।वन विभाग ने शिकारियों के कब्जे से सुअर मांस ,सुअर को मारने में प्रयुक्त टांगी और हशिया बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनिय के तहत करवाई कर न्यायालय में पेश किया है।जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल दाखिल किया है। वन मंडलाधिकारी दिनेश पटेल के निर्देशन में किए गए इस कार्रवाई में अंबागढ़ चौकी रेंजर सहित स्टाफ की अहम भूमिका रही।