*बडी खबर कांकेर से एसीबी का छापा, बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट।*
कांकेर:-
एसीबी का छापा, तहसील का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
आमाबेडा : आज एंटीक्रप्सन ब्युरो एसीबी जगदलपुर के द्वारा आमाबेडा तहसील कार्यालय में दबिश देकर तहसील के बाबू को रिश्वत लेते हुए रकम के साथ रंगे हाथ पकडा।
बता दें कि प्रार्थी अमर सिंह उपेंडी पिता सुकदेव उपेंडी ग्राम अर्रा ने एंटीक्रप्सन ब्युरो जगदलपुर में शिकायत दर्ज कराया था कि उसके चचेरा भाई राधेश्याम उपेडी का दिनांक 9/2/024 को सांप काटने से मृत्यु हुआ था, शासन के नियमानुसार मिलने वाली मुआवजा राशि चार लाख रुपये मृतक परिवार को प्राप्त होता है जिसके आहरण के एवज में रिश्वत के रुप में प्रार्थी से पच्चीस हजार रुपये की मांग किया था।
एसीबी की टीम द्वारा बुधवार दोपहर में प्रार्थी द्रारा दस हजार रूपये की व्यवस्था कर आरोपी तहसीलदार के रीडर बाबू पुरूषोत्तम सिंह गौतम द्वारा रिश्वत के रकम लेने के लिए न्यूक्त किया गया कांकेर निवासी रेखचंद यादव के साथ रिश्वत का रकम लेते हुए एसीबी के टीम द्वारा रंगे हाथ गिरप्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर विशेष न्यायलय कांकेर में पेश किया जाएगा।