कांकेर जिले में भेंट मुलाकात के दौरान जिन ग्रामीणों के घर CM ने किया था भोजन उनको मुख्यमंत्री अपने निवास पर कराएंगे भोजन
मुख्यमंत्री ने भानुप्रतापपुर कांकेर अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र में एक परिवार के घर भोजन किया था उन सभी परिवारों को माननीय मुख्यमंत्री अपने निवास में भोजन कराने न्योता दिया है।
कांकेर जिले से कुल 44 अतिथि 30 मई को CM निवास में करेंगे भोजन
इस अवसर पर विधायक सावित्री मंडावी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग और कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे