मिडिल स्कूल हल्बापारा मिचेसुखई के छात्र मुकेश चौरका का प्रयास में चयन
दुर्गूकोंदल। विकासखंड के मर्रामपानी संकुल अंतर्गत ग्राम हल्बापारा मिचेसुखई स्थित रोल मॉडल मिडिल स्कूल के छात्र मुकेश कुमार चौरका का चयन राजीव गांधी प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है। जिले में जहाँ आज विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है वहीं अंदुरूनी ग्राम हल्बापारा मिचेसुखई स्थित मिडिल स्कूल भी शिक्षक की कमी से जूझ रहा है। बावजूद यहाँ के शिक्षकों की ईमानदारी व अथक प्रयास के चलते यह स्कूल जिले का नाम रोशन कर रहा है। शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए आयोजित राजीव गांधी प्रयास आवासीय विद्यालय की परीक्षा में मिडिल स्कूल हल्बापारा मिचेसुखई के छात्र मुकेश कुमार चौरका पिता उमेंदराम चौरका ने 74% अंक अर्जित कर चयनित हुए हैं। ज्ञात हो कि विकासखंड दुर्गूकोंदल के अंदुरूनी ग्राम हल्बापारा मिचेसुखई स्थित सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल का प्रदर्शन विगत कई वर्षो से उत्कृष्ट रहा है। विभिन्न वर्षो में यहाँ के स्कूली बच्चे एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय,प्रयास विद्यालय अन्तागढ़, दुर्गुकोन्दल, कान्केर ,कोरबा,रायपुर जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के लिए चयनित हो चुके हैं। यहाँ के शिक्षकों की लगन व कड़ी मेहनत के चलते ही इस बार भी संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में दबदबा बरकरार रखा है। संस्था के कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र मुकेश कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर यहाँ के प्रधानपाठक शिवलाल बघेल,मुकेश बघेल ,हंसाराम राना जीवराखन गौर ,युवराज सोम,संकुल समन्वयक टेकेश्वर साहू , शाला प्रबन्धन एवं विकास्.समिति अध्यक्ष प्रेमलाल खरे,सोमलाल खरे अन्य शाला स्टॉफ व् ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उक्त छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।