. ज्वाइंड कमांड सेंटर का शुभारंभ
निवर्तमान पुलिस अधिक्षक शलभ सिन्हा ने किया शुभारंभ
स्थानांतरण के बाद दुर्ग रवाना होने से पहले भानुप्रतापपुर में किया शुभारंभ
पहले से उद्घाटन कार्यक्रम तय किया गया था इसी बीच SP साहब का तबादला दुर्ग हो गया फिर भी जाते जाते वे शुभारंभ करने भानुप्रतापपुर पहुंचे
उन्होंने बताया कि जिले में तैनात पैरा मिलिट्री फोर्स एवं जिला पुलिस के समन्वय के लिए इसे बनाया गया है
यहां सभी बालों के अधिकारी तैनात रहेंगे साथ ही सभी सूचनाएं रणनीति यहां बनाई जा सकेंगी
CC TV का नियंत्रण सहित अन्य संचार माध्यमों का केंद्र भी होगा यह कमांड सेंटर
दुर्ग स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने कहा कि कांकेर में रहकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा शुरू में जब कांकेर आया था तब मुझे चेलेंजिंग लगा था यहां पर अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रवृत्ति के लोग हैं फिर भी कांकेर जिले में मेरे साथी पुलिसकर्मियों का और कांकेर जिले के निवासियों का अभूतपूर्व सहयोग रहा जो हमेशा मेरी यादों में रहेगा