कम्युनिस्ट पार्टी ने किया पटवारियों के हड़ताल का समर्थन *जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने सौंपा समर्थन पत्र*,, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
165

कम्युनिस्ट पार्टी ने किया पटवारियों के हड़ताल का समर्थन
*जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने सौंपा समर्थन पत्र*,,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,, छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11 ववें दिन पटवारियों के धरना स्थल पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के कार्यकर्ता जिला सचिव कमलेश झाड़ी के साथ समर्थन देने पहुंचे। पटवारियों के धरना स्थल पर कमलेश झाड़ी ने पटवारियों की मांग का समर्थन करते हुए नारे लगाए एवं सभी मांगों को जायज बताते हुए समर्थन पत्र भी पटवारी संघ के पदाधिकारियों को सौंपा। झाड़ी ने यह भी कहा कि अभी मई का अंतिम सप्ताह किसानों एवं छात्र छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहता है जिसमें बहुत सारे काम पटवारियों के द्वारा संपन्न होते हैं चाहे वह जाति निवास आय हो ।धान,खाद,बीज खरीदना हो,लोन लेना हो या फिर भर्ती के समय अन्य दस्तावेज तैयार करना हो । सीमांकन, नामांतरण,बंटवारा रजिस्ट्री आदि राजस्व से संबंधित समस्त कार्य पटवारियों के द्वारा इस समय किए जाते हैं। पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से राजस्व संबंधी सभी काम प्रभावित हो रहे हैं किसान भटक रहे हैं छात्र-छात्राएं मायूस है , शासन मौन है । शासन को चाहिए कि पटवारियों के प्रतिनिधियों से बात करें और उनकी मांगों पर विचार करते हुए एक ठोस कदम उठाकर उनकी मांगों को पूर्ण करें ताकि पटवारी अपने मूल काम में वापस आ सके और जनता के काम आसानी से पूरे हो सके। झाड़ी ने पटवारियों की मांग पूरी करने के लिए यदि सड़क पर उग्र आंदोलन करना हो तो भी सी पी आई के लोग कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने की बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here