शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करते हुए हितग्राहियों को करे लाभान्वित,,,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर,,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में संचालित विकास कार्यों का गहनतापूर्वक समीक्षा समय-सीमा की बैठक करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना का व्यापक समीक्षा करते हुए सभी गौठानों मे नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन एवं विक्रय सुनिश्चित करने के साथ ही गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन करने, गौठानों में पेयजल, पशुओं के लिए चारा इत्यादि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों के अंतर्गत सड़क पुल-पुलिया के निर्माण भवनों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य बारिश के पूर्व गुणवत्ता युक्त पूर्ण करने को कहा, नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती विद्यार्थियों के प्रवेश, आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया में प्रगति लाने, स्कूल भवनों के मरम्मत कार्यो का निरीक्षण करने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। रीपा के तहत् निर्मित गोबर पेंट का उत्पादन बढ़ाने एवं समस्त शासकीय भवनों में आवश्यकतानुसार गोबर पेंट का उपयोग करने, रीपा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति सहित मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, डेंगू मलेरिया की जांच एवं रोकथाम , संक्रामक बीमारियों से बचाव दवाई वितरण, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हेतु दिशा-निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने अतिक्रमणकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई करने, स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्यो में प्रगति लाने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत् शतप्रतिशत घरों में नल कनेक्शन लगे गांवों का निरीक्षण करने, हैण्ड पंप विहीन बसाहटों में शेष बचे हैंडपंप का स्थापना करने, किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सभी पात्र किसानों का पंजीयन कराने, वन अधिकार प्राप्त किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी गण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीएमओ एवं सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।