*आदिवासी विश्राम गृह का भूमि पूजन*ब्लॉक मुख्यालय दुर्गुकोंडल में बनेगा 5000000 रुपए का पिछले वर्ष भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा घोषणा की गई थी*।

0
65

*आदिवासी विश्राम गृह का भूमि पूजन*ब्लॉक मुख्यालय दुर्गुकोंडल में बनेगा 5000000 रुपए का पिछले वर्ष भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा घोषणा की गई थी*।
दुर्गुकोंडल 23 मई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत
आज दिनांक 23/05/2023 दिन मंगलवार को ब्लॉक सर्व आदिवासी समाज एवं ग्राम पंचायत सरपंच ग्राम पंचायत के पटेल, गायता प्रतिनिधि ग्रामीण जनों के गरिमामई उपस्तिथि में आदिवासी विश्राम गृह का भूमि पूजन किया गया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष जून 2022 में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सर्व आदिवासी समाज के मांग पर मुख्यमंत्री के द्वारा 5000000 रुपए का भवन बनाने की घोषणा की गई थी जिसका आज भूमि पूजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति पार्वती शोरी कर्मचारी प्रकोष्ठ बैजनाथ नरेटी,गोडवाना समाज ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश दुग्गा,सकुंतला नरेटी, सर्कल अध्यक्ष दुर्गुकोंदल अघन नरेटी,सचिव पीलाराम उईके,उपाध्यक्ष बीरसिंह दुग्गा,ब्लॉक सचिव सर्व आदिवासी समाज बाबूलाल कोला,सयुक्त सचिव महत्तम दुग्गा,युवा प्रभाग गोड़वाना ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेम पुडो,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी युवा प्रभाग कुबेर दरो,ब्लॉक छात्र संघ अध्यक्ष मानसू आचला,सचिव टिकेश नरेटी,ब्लॉक संरक्षण सेवा राम चिराम, श्याम लाल दुग्गा, उपसरपंच चंद्रेश दुग्गा, वार्ड पंच सोमल जैन,आदि उपस्थित थे। सर्व आदिवासी समाज के मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आदिवासी विश्राम गृह भवन सर्व आदिवासी समाज के लिए दिए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here