कांकेर शहर में दूध नदी पर रिटेनिंग वॉल निर्माणकार्य के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी

0
99
कांकेर शहर में दूध नदी पर रिटेनिंग वॉल निर्माणकार्य के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी

कांकेर। 24 मई 2023 दिन-बुधवार को कांकेर शहर के किनारे प्रवाहित दूध नदी में लगभग 29 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत का रिटेनिंग वॉल का निर्माणकार्य का  शुभारंभ किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में प्रातः 09 बजे स्थान- पुराना बस स्टैंड में (दूध नदी किनारे) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने बताया कि सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी द्वारा पूजा अर्चना पश्चात किया जायेगा। दूध नदी का पानी शहर के रिहायसी इलाको में घुस जाने से आम जनता एवं व्यापारियों को काफी परेशानियां होती थी तथा व्यापारियों एवं आम जनता के द्वारा दूध नदी में रिटनिंग वॉल निर्माण कार्य की मांग वर्षों से की जा रही थी उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए कांकेर विधायक श्री शोरी के प्रयासों से उक्त निर्माण कार्य को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान किया गया है। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण, माननीय विधायकगण/पूर्व विधायकगण, प्रदेश प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, सभी ब्लॉक अध्यक्षगण, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सहित कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा संगठन के सम्मानित अध्यक्षगण/बूथ, सेक्टर, जोन के पदाधिकारी, सदस्यगण तथा नगरपालिका/नगरपंचायत/जिला जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्षगण एवं आयोग, निगम, मंडल, प्राधिकरण के माननीय पदाधिकारीगण सहित इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया के सम्मानीय पत्रकारगण, समाज प्रमुख एवं आम नागरिकों से कार्यक्रम की उपस्थित होने अपील की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here