*आवापल्ली के व्याख्याता, पूर्णचंद बेहरा हुए दिल्ली में पुरुस्कृत ,शिक्षक रत्न समता पुरुस्कार से हुए सम्मानित*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::राष्ट्रीय समता साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में श्री. पूर्णचंद बेहरा व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवापल्ली विकास खण्ड उसूर जिला बीजापुर को शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु रविवार को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के प्रसिद्ध गायक श्री वीर दहिया विशिष्ट अतिथि कर्नल पार्वती जागिड सुथार , ‘सिस्टर ऑफ सोल्डर ,चेयरमैन, युथ पार्लियामेंट ऑफ इण्डिया, श्री. विश्वेन्द्र पासवान नेपाल के संविधान लेखक के उपस्थिति में मुख्य अतिथि कर कमलों से शिक्षक रत्न समता पुरस्कार प्रदान किया गया ।
पूर्णचंद बेहरा अपनी साफ और बेदाग छवि तथा कर्मठ व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।
शिक्षकीय कार्य के अलावा बेहरा साहित्य में रूचि रखते हैं और अपनी लेखनी से कई सामाजिक मुद्दों पर स्वरचित रचनाएं लिख चुके हैं जो कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
बेहरा को यह सम्मान मिलने से क्षेत्रवासियों तथा स्कूली बच्चों में खुशी का माहौल है।