भूपेश सरकार का गड़बो नवा छत्तीसगढ़ घोटाला कर्मों में परिवर्तित हो चुका है:- आलोक ठाकुर दुर्गुकोंडल गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा अब घोटाला कर बो में परिवर्तित हो चुका है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक ठाकुर पखांजूर कापसी प्रवास के दौरान विज्ञप्ति जारी करके कहा है भूपेश सरकार का गड़बो नवा छत्तीसगढ़ अब घोटाला करबो मैं परिवर्तित हो चुका है छत्तीसगढ़ अब शराब का गढ़ बन चुका है 2000 करोड़ का शराब घोटालl गोदान के नाम से करीब 13 सौ करोड़ चावल घोटाला करीब 5000 करोड पीएससी भर्ती में घोटाला हुआ बेरोजगार युवकों के साथ छल किया कोयला में प्रति टन कमीशन लिया जा रहा है एक तरफ नरवा की बात करते हैं और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के जीवनदायिनी नदी के छाती को अवैध रेत खनन किया जा रहा है सरकार में आने के लिए छत्तीसगढ़ के जनता को लोकलुभावन नारे और घोषणा पत्र बनाए थे लेकिन न घोषणाओं में अपील किया गया नाही जो नारा बनाया गया है गड़बो नवा छत्तीसगढ़ अब घोटाला कर बो भाजपा डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ विकास की एक नई मॉडल के रूप में पहचान बना रही थी लेकिन आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ के पहचान घोटाले के रूप में भूपेश बघेल के नेतृत्व में घोटालों का गढ़ बन गया है।