ग्राम पंचायत घोठा के डोंगरीपारा 20 परिवार दो पीढ़ी से निवास कर रहे हैं। लेकिन यहां के ग्रामीण आज बिजली जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे। गांव में बिजली न होने से कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे है। डोंगरी पारा के ग्रामीण शत्रुघन कावडे, प्यारेलाल कावडे जगदीश कोरेटी, धर्मसंकट कावडे, मगंऊ राम, मानदास कावड़े ने बताया कि गांव में बिजली न होने से शादी विवाह में भी दिक्कत आती है। गांव तक बिजली पहुंचाने की मांग को लेकर हम ब्लॉक मुख्याल एवं जिला मुख्यालय सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी मांग किये लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है। तीन साल पहले प्रशासन के द्वारा खानापूर्ति करने के लिए प्रत्यक घर में एक बल्ब जलने वाला एक सौर पैनल लगाया गया था, जिसे न टीवी चल पा रहा था न मोटर पंप, लेकिन वहां भी पिछले दो सालों से खराब पड़ा है। रामलाल कडियाम, जोहन कावड़े ने बताया कि राज्य में भुपेश बघेल की सरकार आई थी तो थोड़ा उमीद था कि गांव में बिजली पहुंचेगी लेकिन वहां भी आज चार साल बीत गया। जिस कारण कांग्रेस सरकार के प्रति भी नाराजगी जाहिर हो रही है।