शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने की सूचना,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर,,,,,,, 5 जुलाई 2016 को थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत चेरपाल, किकलेर ग्राम के जंगल में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना की दण्डाधिकारी जांच किये जाने हेतु संबंधित घटना में मृतक के परिवार से मृतक की माता श्रीमती सुकली हेमला, मृतक की चाची श्रीमति सोमली हेमला, बहन कुमारी पायके हेमला एवं कु. मुन्नी लकमें मृतक की बहन सुनीता, मन्नी ग्राम कोरचोली एवं श्री लच्छु हेमला मृतक का बड़े पिताजी को दिनांक 18 जून 2023 को न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर के समक्ष शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने को कहा गया है।