सांसद श्री दीपक बैज पहुंचे एजुकेशन सिटी,,,, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
92

सांसद श्री दीपक बैज पहुंचे एजुकेशन सिटी,,,,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समर कैम्प (पेकोर पंडूम) को देख बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए बताया अच्छी पहल

बीजापुर,,,,,,- बस्तर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज अपने एक दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समर कैम्प (पेकोर पंडूम) का अवलोकन किया। पेकोर पडूंम जिला प्रशासन का एक अभिनव पहल है जो बच्चों को ग्रीष्म कालीन कक्षाओं के माध्यम से उनके मनपसंद 50 विधाएं सिखा रही है। सांसद श्री बैज ने बच्चों के सर्वागीण विकास और शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े रखने का उत्कृष्ट नवाचार बताया। ज्ञात हो कि एक हजार से अधिक स्कूली बच्चे इस समर कैम्प में जुड़कर अपनी-अपनी इच्छा एवं रूचि के अनुसार कलाएं सीख रही है। जिसमें नृत्य एवं संगीत में ढोलक, हार्माेनियम, गिटार, भरतनाट्यम, कथक, ड्रामा कला एवं शिल्प में सॉफ्ट टॉयस, बॉस शिल्प, चित्रकारी, खिलौना, रंगोली मेहंदी बुनियादि शिक्षा अभियान के तहत अबेकस, वर्क बुक का प्रोग्राम, कम्प्यूटर ट्रेनिंग, कुकिंग, कैरियर गाइडेंस, योगा, मेडिटेशन, खेल में कब्बडी, बैडमिंटन, तीरंदाजी के साथ अन्य गतिविधियां कराई जा रही है। इस अवसर पर विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here